Loading...

चेकिंग के दौरान कार समेत,एक क्विंटल 90 किलो ,गांजा जब्त

image

Nov 7, 2016

अंबिकापुर। केशकल पुलिस के सूचना पर कोतवाली पुलिस ने स्विफ्ट कार सहित एक क्विंटल 90 किलो गांजा जब्त किया है | पुलिस के अनुसार सुबह 5 बजे केशकल पुलिस ने दो अज्ञात आरोपी स्विफ्ट कार में गांजा लेकर कांकेर की ओर आ रहे थे, जिसे केशकल पुलिस ने रोकने की कोशिश की पर नहीं रोक पाया तत्काल केशकल पुलिस ने कांकेर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी कांकेर पुलिस ने अपने टीम के साथ पप्पू ढाबा के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दिया। वाहनों की चेकिंग देख दोनों आरोपियों ने गाडी मोड़ कर फिर केशकल की ओर रवना हो गए।  कांकेर पुलिस ने उसका पिछा किया कुछ दूर जाके दोनों आरोपियों ने कार छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए |

कोतवाली थाना एसआई कमला पुशाम ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से एक क्विंटल 90 किलो गांजा जप्त किया है, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख 80 हजार बताई जा रही है | वहीं दोनों आरोपी की तलाश जारी है | पुलिस के अनुसार यह गंजा उड़ीसा के मलकानगिरी से लाया जा रहा था और गाड़ी अंबिकापुर की बतायी जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि यह गांजा अंबिकापुर में खपाने ले जाया जा रहा था। मौके से भाग निकले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा।    रिपोर्ट- सुशील सलाम,कांकेर