Jan 15, 2017
उज्जैन। चायनीज मांजे से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। मांझे से गला और चेहरा कटने पर बुजुर्ग को 70 टांके लगाने पड़े। जानकारी के अनुसार अंबर कॉलोनी में रहने वाले 68 वर्षीय दयाशंकर शर्मा अपने दोपहिया वाहन पर सवार होकर गोपाल मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हरिफाटक ब्रिज पर अचानक उनके गले में चायनीज मांजा फंस गया।
दयाशंकर को थोड़े वक्त के लिए कुछ समझ में ही नहीं आया कि वह कैसे चोटिल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सहारा दिया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रवाना किया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दयाशंकर के चेहरे और गले पर गंभीर चोट लगी, जिसके चलते 70 टांके लगाने पड़े. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दरअसल, नायलॉन और चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद प्रशासन की उदासीनता से जमकर बिक्री हुई, जिससे मकर संक्रांति पर डोर से हुए हादसे में कई लोग जख्मी हो गए।