Loading...

गटपहरी जंगल में दिखे तीन संदिग्ध लोग, पुलिस जांच में जुटी

image

Nov 7, 2016

जशपुर। नारायणपुर थाने के जोकबहला,कोटिया,कुरकुंगा के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग रुके हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अनजान व्यक्ति मैला-कुचैला कपड़ा पहने हुए था। पूछने पर संदिग्ध लोगं ने बताया कि बनारस से आया हूँ। इतना कहकर वह जंगल की ओर चला गया। इसके बाद जंगल में चोकड़ इकट्ठा करने गई कुछ महिलाओँ ने भी सरपंच को बताया कि हाथीगढ़ा गटपहरी जंगल में तीन लोग दिखे हैं। उनके पास बड़े-बड़े तीन बैग देखे हैं। ये लोग पानी और खाने-पीने के सामान लेने गाँव भी आते देखे गए हैं। ग्रामीणों की इस पुख्ता सूचना के बाद कोटिया सरपंच ने नारायणपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र ठाकुर को फोन कर जानकारी दी।

संदिग्धों के जंगल में होने की खबर पाकर एसपी गिरजाशंकर जायसवाल ने तत्काल टीम बनाकर सर्चिंग करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों के सहयोग से गटपहरी जंगल का कोना-कोना छान मारा लेकिन संदिग्ध नहीं मिले। फिलहाल पुलिस लगातार जंगल में सर्चिंग की बात कह रही है। इस खबर के बाद से जंगल से सटे गाँवों में सनसनी फ़ैल गई।थाना प्रभारी देवेन्द्र ठाकुर टीम के साथ जंगल में घुस गए और ग्रामीणों ने भी इस सर्चिंग में पुलिस का साथ दिया।अभी संदिग्धों का पता नहीं चल पाया है।