Loading...
अभी-अभी:

640 कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है...

image

Jul 27, 2022

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है...बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 640 नए मरीज मिले हैं....और 12 हजार 394 सैंपल की जांच की गई थी.....वहीं राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 224, दुर्ग में 55, राजनांदगांव में 47, बिलासपुर में 36 और महासमुंद में 35, बस्तर में कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं....
छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 5.16 फीसदी पहुंची...तो वहीं प्रदेश में कोरोना के 3 हजार 919 सक्रिय मरीज है...


12 हजार 394 सैम्पल की जांच में मिले 640 नए कोरोना मरीज

पिछले 24 घंटे में दुर्ग के एक कोरोना संक्रमित मरीज की हुई मौत

सबसे अधिक रायपुर में मिले 224 कोरोना संक्रमित मरीज

 दुर्ग जिले में 55, राजनांदगांव में 47, बिलासपुर में 36, महासमुंद में 35, बस्तर में 20 नए कोरोना मरीज

प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या पहुँची 3919, वहीं पॉजिटिविटी दर पहुचा 5.16 प्रतिशत

देश में कोरोना मामलों में उतार- चढ़ाव जारी है।