Loading...
अभी-अभी:

जोगी जाति मामले को लेकर राज्यपाल से मिले कांग्रेसी, की FIR की मांग

image

Jul 1, 2017

रायपुर : आदिवासी कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल बीएल टंडन से मुलाकात कर जोगी परिवार के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर इस मामले में जोगी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा। इस प्रतिनिधिमंडल में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सोरी, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह, गंगा पोटाइ और विधायक श्याम कंवर शामिल हैं। गौतलब हैं कि जब से जोगी की जाति पर हाई पावर कमेटी का फैसला आया हैं तब से छत्तीसगढ़ का राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया हैं। हांलाकि रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई हैं, लेकिन अजीत जोगी का आरोप हैं कि उन्हें कमेटी ने आदिवासी नहीं माना हैं।