Loading...
अभी-अभी:

भोपाल की नवाबी संपत्ति में बड़ा खुलासा: सैफ अली खान सहित परिवार से मांगे जाएंगे दस्तावेज, जांच शुरू

image

Jan 25, 2026

भोपाल की नवाबी संपत्ति में बड़ा खुलासा: सैफ अली खान सहित परिवार से मांगे जाएंगे दस्तावेज, जांच शुरू

भोपाल में पूर्व नवाब परिवार की करोड़ों की संपत्तियां एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत इन संपत्तियों की जांच तेज हो गई है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान भी शामिल हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अभिताभ अग्निहोत्री की शिकायत पर प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित किया गया, जिसके आधार पर राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। यह मामला भोपाल शहर में करीब दस हजार करोड़ रुपये की अनुमानित मूल्य वाली संपत्तियों से जुड़ा है, जहां अवैध हस्तांतरण और रिकॉर्ड में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं।

जांच समिति का गठन

19 जनवरी को भोपाल कलेक्टर ने सात सदस्यीय जांच समिति बनाई है। अपर कलेक्टर (दक्षिण) अंकुर मेश्राम इस समिति के अध्यक्ष हैं। सदस्यों में एसडीएम टीटी नगर श्रीमती अर्चना रावत, एसडीएम गोविंदपुरा भुवन गुप्ता, एसडीएम शहर दीपक पांडे, एसडीएम कोलार पीसी पांडे और तहसीलदार श्रीमती कृष्णा रावत शामिल हैं। यह समिति नवाबी और शत्रु संपत्ति से जुड़ी सभी शिकायतों की सुनवाई करेगी तथा रिकॉर्ड जांचेगी।

शत्रु संपत्ति का आधार और आरोप

नवाब परिवार के वे सदस्य जो विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए, उनके नाम वाली संपत्तियां शत्रु संपत्ति मानी जाती हैं। शिकायत में दावा किया गया है कि सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर कीमती जमीनों को निजी नामों पर दर्ज किया गया। अभिताभ अग्निहोत्री ने पीएमओ को लिखा कि अधिकारियों की मिलीभगत से गड़बड़ी हुई है। साथ ही 1949 के भोपाल मर्जर एग्रीमेंट की मूल प्रति पेश न करने पर नवाब परिवार के दावों को अमान्य करने की मांग की गई है।

सैफ अली खान और परिवार से रिकॉर्ड मांग

समिति सैफ अली खान सहित नवाब परिवार से जुड़े सभी सदस्यों से संपत्ति के रिकॉर्ड, खरीद-फरोख्त के दस्तावेज मांगेगी। जांच के दौरान इन संपत्तियों की कोई भी खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की मांग भी उठी है। कुछ लोग इसे सीबीआई जांच के दायरे में लाने की वकालत कर रहे हैं। यह जांच भोपाल की नवाबी विरासत पर सवाल खड़े कर रही है।

Report By:
Monika