Loading...
अभी-अभी:

दामाद ने किया चाचा पर हमला, इलाज के दौरान चाचा की मौत

image

Jun 28, 2017

जांजगीर : चाम्पा के नवागढ़ क्षेत्र के अमोदा गांव में हुये जानलेवा हमले में घायल पति की बिलासपुर सिम्स में मौत हो गयी हैं। गंभीर रूप से घायल पत्नी और बेटी का इलाज जारी हैं। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने बताया कि जांजगीर-चांपा के नवागढ़ क्षेत्र के अमोदा गांव के निवासी चंद्रिका साहू का उसके बड़े भाई के दामाद मेलाराम साहू के साथ जमीन को लेकर विवाद था। आरोपी शिवरीनारायण के लोहर्सी गांव का रहने वाला हैं। मेलाराम ने अपने तीन रिश्तेदारों के साथ मिलकर धारदार हथियार से चंद्रिका, पत्नी सविता और बेटी सरस्वती पर हमला कर दिया। सभी को इलाज के लिये बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान चंद्रिका साहू की मौत हो गयी, गंभीर रूप से घायल पत्नी सविता और बेटी सरस्वती का सिम्स में इलाज जारी हैं, मामले में 3 आरोपी मेलाराम, सीताराम और दयाराम की गिरफ्तारी हो चुकी हैं, वहीं 1 आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं।