Loading...
अभी-अभी:

भानु प्रताप ने दिया जोगी को झटका, हुये कांग्रेस में शामिल

image

Jul 6, 2017

बिलासपुर : जोगी कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं। जोगी कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देकर पार्टी उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जोगी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। सूरजपुर में आदिवासी नेता के रूप में गहरी पैठ रखने वाले भानु प्रताप ने आज अंबिकापुर में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में कांग्रेस में प्रवेश किया। प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के साथ प्रदेश महासचिव अरुण मिश्रा, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य बसंत पांडेय और शिव प्रसाद अग्रहरी भी जोगी कांग्रेस पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये। भानु प्रताप ने कहा कि जोगी कांग्रेस में माहौल अच्छा नहीं हैं। वहां झूठ-फ़रेब की राजनीति चल रही हैं। इधर जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि इन नेताओं से इस्तीफे या पार्टी छोड़ने की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली हैं। जोगी कांग्रेस की बढ़ी लोकप्रियता से घबराकर कांग्रेस और बीजेपी अब तरह-तरह की साजिश बुन रहे हैं।