Jul 6, 2017
धमतरी : पिछले चार दिनों से पुलिस नक्सल प्रभावित गांव समेत जिले के बॉर्डर एरिया की खाक छान रही हैं। धमतरी पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने दौड़पंडरीपानी के जंगल से भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, छर्रे और नक्सली साहित्य सहित दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया हैं। फिलहाल पुलिस ने इलाके में नक्सली की आमद को देखते हुये सर्चिग तेज कर दी हैं। गौरतलब हैं कि धमतरी पुलिस ने 3 जुलाई को ही 1.10 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली जीवन उर्फ रमेश को जोगीबिरदो के जंगल से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। जिससे पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हैं। पकड़े गये नक्सली से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर मंगलवार को खल्लारी थाने के टीम ने जोगीबिरदो पहुंचकर नक्सली सहयोगी चन्द्रभान नेताम को गिरफ्तार किया था। इसी दौरान पुलिस को बुधवार देर शाम एक और बडी कामयाबी हाथ लगी। मेचना थाना इलाके के दौड़पंडरीपानी के जंगल में डेटोनेटर समेत नक्सली साहित्य दैनिक उपयोग के सामान पुलिस ने बरामद किया हैं। नक्सलियों ने इन्हें ड्रम में भरकर जमीन के अंदर गड़ा रखा था। बताया जा रहा हैं कि गिरफ्तार नक्सली जीवन व सहयोगी चंद्रभान से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस गिरफ्त में आये नक्सली और सहयोगी से लगातर पूछताछ चल रही हैं और इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया हैं।