Loading...
अभी-अभी:

भालू ने किया ग्रामीण पर हमला

image

Jul 6, 2017

कोरबा : हाथियों के हमले से परेशान ग्रामीण अब भालुओं के हमले से थर्राने लगे हैं। करतला वन परिक्षेत्र के नवापारा गांव में  देवचरण सिंह(55) पर एक भालू ने हमला कर दिया। घटना गुरुवार सुबह की हैं। देवचरण तालाब गया था, तब भालू ने पीछे से हमला कर दिया। जिससे देवचरण गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान देवचरण सिंह को परिजनों ने जिला अस्पताल में इलाज के लिये दाखिल कराया हैं। डॉक्टरों ने बताया कि देवचरण के सिर में चोट आई हैं। हालत खतरे से बाहर हैं। लगातार हो रहे हाथियों और भालूओं के हमलें से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल हैं।