Jul 5, 2017
कांकेर : कांकेर जिले में बसे ग्राम पंचायत बांदे के रहवासी मुक्तिधाम के लिए तरस रहे हैं। मुक्तिधाम के आभाव में ग्राम पंचायत बांदे के लोग बरसते पानी में अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। शासन प्रशासन द्वारा 2003 में गाँव में मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया था। लेकिन देख रेख के आभाव में पूरी तरह से जर्जर हो गया हैं। ग्रामीण बरसात के दिनों में खूले आसमान के नीचे बरसते पानी में दाह संस्कार करते हैं | मुक्तिधाम में न तो बिजली हैं, न ही पानी और न आने जाने का सही ढंग से रास्ता हैं। कीचड़ से हो कर आना जाना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुक्तिधाम की समस्यों को लेकर कई बार शिकायत कर चूके हैं। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता आ रहा हैं।