Loading...
अभी-अभी:

ठगी के 5 आरोपी गिरफ्तार, सायबर सेल पुलिस की कार्रवाई

image

Jul 5, 2017

भोपाल : शाईन डॉट कॉम कंपनी के नाम पर बैरोजगारो को नौकरी व प्लेसमेंट दिलाने वाले दिल्ली के 5 सदस्यीय ठग गिरोह को सायबर सेल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया हैं। इनकी साथी एक युवती दीपा गुप्ता फरार हैं। जिसकी पुलिस को तलाश हैं। भोपाल के अवधपुरी निवासी रजत शर्मा ने सायबर सेल पुलिस को शिकायत की थी कि उसके द्वारा शाईन डॉट कॉम नामक बेवसाईट में ऑनलाइन रिज्यूम दिया था। जिसके बाद दिल्ली की इस कंपनी से एक युवती का फोन आया और ऑनलाइन फरियादी का इंटरव्यू लिया गया, साथ ही फरियादी रजत शर्मा से 32500 रुपये जमा करा लिये और कुछ दिन बाद जब रजत शर्मा ने कंपनी में फोन किया तो पता चला की यह कंपनी फर्जी थी और उसके साथ ठगी हुयी। रजत की शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने जब दिल्ली स्थित किराये के मकान में चल रहे इस ठगी करने वाले लोगो के आफिस में धावा बोला तो पता चला की यह लड़की को मोहरा बनाकर उससे फोन करवाकर बैरोजगारो को ठगते थे। फिलहाल सायबर पुलिस को फरार लड़की दीपा गुप्ता की तलाश हैं। पुलिस इस गिरोह के सरगना गौरव राघव से पूंछतांछ कर रही हैं।