Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वॉरियर्स का भाजपा ने धन्यवाद पत्र देकर किया सम्मान

image

Apr 21, 2020

मुंगेलीः देश में कोरोना महामारी से लड़ रहे लोगों के प्रति पूरा देश नतमस्तक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के आह्वान पर कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, पुलिस विभाग, सफाई विभाग एवं पत्रकार साथियों का सम्मान स्थानीय संगठन द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को मुंगेली प्रेस क्लब के पत्रकारों योगेश शर्मा, जयकुमार ताम्रकार, प्रमोद पाठक, सुशील शुक्ला, मनीष शर्मा, सुनील लखवानी का सम्मान गुलाब फूल व धन्यवाद पत्र देकर किया गया। वहीं पत्रकार मनीष शर्मा व प्रशांत शर्मा व शेष अन्य पत्रकारों का सम्मान ऑनलाइन धन्यवाद पत्र भेजकर किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, गिरीश शुक्ला, नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, जिला मंत्री राजेन्द्र वैष्णव, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुनील पाठक, कोटूमल दादवानी, किशोरीलाल केशरवानी, मुकेश रोहरा, प्रदीप पाण्डेय, दीनानाथ केशरवानी, राजहंस तंबोली उपस्थित थे।