Feb 26, 2024
Balodabazar: राजस्व एवं आपदा राहत मंत्री थंगाराम वर्मा ने बलौदा बाजार में हुई आग की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है, वहीं उन्होंने डॉक्टरों को गंभीर रूप से झुलसी महिलाओं और लड़कियों का पूरा इलाज करने के निर्देश दिए हैं.
राजस्व एवं आपदा राहत मंत्री थंगाराम वर्मा ने बलौदा बाजार में हुई आग की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है, वहीं उन्होंने डॉक्टरों को गंभीर रूप से झुलसी महिलाओं और लड़कियों का पूरा इलाज करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को उसी घटना में मारे गए युवक शानू उर्फ संतोष साहू के दाह संस्कार की व्यवस्था करने और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए है।
बलौदा बाजार, दशरमा रोड, बैंजा बसरा स्थित एक वृद्धाश्रम के सामने बीती रात आगजनी की घटना हुई। आधी रात को हुई इस घटना से घर में सो रहे परिवार को आग लगने का पता नहीं चला. आग कितनी भीषण थी इसका अंदाज़ा आप लिविंग रूम में सो रहे परिवार पर टाइल्स गिरने से मची चीख-पुकार को सुनकर लगा सकते हैं। राजकुमार पंजारे की चीख सुनकर पड़ोसी बाहर आए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर परिवार को बाहर निकाला और आग बुझाई।
इसी बीच पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची और आग लगने की घटना में घायल हुए परिवार के 4 सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जांच करने पर डॉक्टरों ने परिवार के एक सदस्य शानू की मौत की पुष्टि की। अन्य परिवार जन का इलाज किया जा रहा है।
आपको बता दें कि घटना के बाद पीड़ित परिवार के पड़ोसी राजकुमार पंचरे सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि किसी ने दरवाजा बंद कर दिया है. नतीजा यह हुआ कि परिवार बाहर नहीं निकल सका और परिवार की आग में जलकर मौत हो गई. दरवाजा तोड़कर परिजन बाहर निकले। प्रशासन की ओर से पैरवी करने वाले तहसीलदार राजू पटेल मुआवजे के लिए मुकदमा कर रहे हैं। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा: मंत्री थंगाराम वर्मा ने इलाज की व्यवस्था की है, और मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था भी कराई गई.
पार्षद कमल टंडन ने कहा कि उन्हें सुबह घटना की जानकारी मिली और बताया कि दरवाजा बंद था। यहां असामाजिक लोगों का जमावड़ा है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
