Dec 19, 2019
हरिओम श्रीवास : बिलासपुर जिला ब्लॉक मस्तूरी में सतनामी समाज के द्वारा परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के जयंती पर्व पर शोभा यात्रा निकाली गयी। 18 दिसंबर के पावन पर्व पर आज पूरे भारतवर्ष में परम तपस्वी संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के जयंती हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
सतनाम शोभायात्रा मेला स्थल से लेकर बाइक रैली से श्वेत ध्वज लेकर मस्तूरी, किरारी, भदौरा, मोहतरा, सरगवां, बकरकुदा,से लेकर पचपेड़ी तक शोभायात्रा में मस्तूरी क्षेत्र के सतनामी समाज के समस्त बुद्धिजीवी संत महंत एवं समाज के समस्त ग्रामीणजन शामिल हुए। गुरू घासीदास बाबा ने मानव समाज को संदेश दिया है,कि मनखे मनखे एक समान, सत्य ही मानव का आभूषण है। सतनाम पंथ में जोड़ा जैतखाम का विशेष महत्व है श्वेत ध्वज शांति का प्रतीक है। गुरु घासीदास बाबा जी का जन्म सन् 1756, में 18 दिसंबर दिन सोमवार को गिरौदपुरी धाम में माता अमरौतिन पिता महंगू के घर में हुआ। हर वर्ष 18 दिसंबर को जयंती पर्व मनाया जाता है। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि मस्तूरी सीईओ डीआर जोगी, तहसीलदार मनोज खांडे, राजकुमार अंचल, विजय अंचल, समस्त सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे।