Nov 2, 2016
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 13 दिवसीय अमेरिका दौरे पर जाएंगे। सीएम 26 नवंबर को सेन फ्रांसिस्कों के लिए उड़ान भरेंगे। यहां वे निवेशकों को रिझाने की कोशिश करेंगे। सीएम इस दौरान कई मल्टी नेशनल कंपनी के मालिकों के साथ बैठक करेंगे। मुख्य सचिव विवेक ढाँड, प्रमुख सचिव अमन सिंह, सचिव सुबोध सिंह, सीएसआईडीसी के एमडी सुनील मिश्रा, चिप्स सीईओ एलेक्स पॉल मेनन, सीएसआईडीसी के डायरेक्टर कार्तिकेय गोयल भी सीएम के साथ अमेरिका दौरे पर जाएंगे। प्रदेश में बढ़ रही निवेश की संभावनाओं पर निवेशकों के साथ चर्चा बैठक भी की जाएगी।