Loading...
अभी-अभी:

मोबाइल शॉप से हजारों के मोबाइल ले गए चोर

image

Nov 2, 2016

धार। जिले के राजवाड़ा चौक पर बदमाशों ने धावा बोलकर एक मोबाईल की दुकान पर हाथ साफ किया। बदमाश दुकान से 10 मोबाइल चुराकर ले गए। जिसके बाद दुकान मालिक ने कोतवाली थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दरअसल, शहर के राजवाड़ा चौक कोतवाली थाना अंतरर्गत चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने एक दुकान से 10 मोबाइल चुराकर ले गए। बुधवार को सुबह दुकान मालिक जब दुकान खोलने आया तो उसने शटर का ताला टूटा हुआ देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इससे पहले भी शहर में सरकारी भोज हॉस्पिटल से मरीज की गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया था।