Loading...
अभी-अभी:

मानव तस्करी मामले में पीड़िता के घर में पत्थराव

image

Aug 1, 2022

बेमेतरा के गांव डंगनिया में मानव तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद अब पीड़िता के घर में पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध तो दर्ज कर लिया गया था  लेकिन अभी भी जांच की आवश्यकता है, तभी सही तथ्य सामने आएंगे पीड़ित पक्ष भी काफी भयभीत नजर आ रहा है  वहीं बेमेतरा किसान नेता योगेश तिवारी पीड़िता के घर पहुंचे और सहयोग करने की बात कही है।

पीड़ित के घर पथराव

बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक व देवकर पुलिस चौकी इलाके के गांव डंगनिया में बीते दिनों मानव तस्करी का मामला सामने आया था वही आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद से अब पीड़िता के घर में रात्रि के समय पत्थर फेंकने के मामला सामने आया है आप को बता दें कि हाई प्रोफाइल मानव तस्करी का मामला  दर्ज होने के बाद से राजनैतिक दबाव के चलते अपराध पंजीबद्ध तो हो चुका है लेकिन बिन्दु वार जांच की आवश्यकता है तभी जांच तथ्य सही समय पर पता चल पाएगा वही पीड़ित पक्ष काफी भयभीत नजर आ रहे हैं । घटना की सूचना मिलते ही बेमेतरा किसान नेता योगेश तिवारी पीड़िता के घर पहुचे व यथासंभव सहयोग करने की बात की ।उन्होंने इस संबंध में पुलिस से बात कर पत्थरबाजी के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है । मामले में फरार आरोपित पंचराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपित चैनदास और संतराम की गिरफ्तारी के बाद से पंचराम फरार चल रहा था ।

साजा थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 9ः30 बजे ग्राम डंगनिया में पीड़ित पक्ष के घर पर पथराव की सूचना मिली थी । सूचना पर तुरंत पुलिस बल को गांव की ओर रवाना किया गया, जहां देवकर, देवरबीजा चौकी और साजा थाना के पुलिस जवान पहुंचे थे। थाना प्रभारी के अनुसार घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी भी व्यक्ति को पीड़िता के घर पर पथराव करते नहीं देखा है । हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़िता के घर के पास ईंट एक-दो टुकडे मिले हैं । प्रकरण की जांच की जा रही है ।