Aug 1, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण माह के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने की महत्वपूर्ण घोषणा की। प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते, जो वर्तमान में 31% है, को 3% बढ़ाकर 34% किए जाने का निर्णय लिया है । यह महंगाई भत्ता, केंद्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर होगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, अगस्त के वेतन से जो माह सितंबर में भुगतान होगा, से दिया जाएगा । इस निर्णय से इस वित्तीय वर्ष में लगभग रुपए 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। पेंशनर्स की मंहगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त कर इसी अनुसार बढ़ाया जाएगा।
लंबे समय से की जा रही थी मांग
मध्यप्रदेश के कर्मचारी संगठन लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ते की मांग कर रहे थे। इस मांग को शिवराज सरकार ने मान लिया है। राज्य के मंत्री गोपाल भार्गव को साथ में बिठाकर शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में घोषणा की और वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि अभी मध्यप्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31% महंगाई भत्ता मिलता है। हमने पिछली बार एक साथ 11% बढ़ोतरी की थी। आज (सोमवार को) हम फैसला कर रहे हैं कि 34% महंगाई भत्ता मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों को देंगे। केंद्र के शासकीय सेवकों को भी 34% महंगाई भत्ता मिलता है। यह फैसला अगस्त माह के वेतन, जिसका भुगतान सितंबर में होगा, से लागू हो रहा है।








