Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में गठबंधन के आसार नहीं, जानिए पूरी खबर

image

Jun 2, 2018

भले ही देश में कांग्रेस महागठबंधन के सहारे बीजेपी को हराने में लगी हो जहां उन्हें तमाम दलों का साथ मिल रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ में गठबंधन के आसार नहीं है क्योंकि बसपा ने खुले तौर पर ऐलान कर दिया है कि सभी 90 सीटों पर चुनाव पार्टी लड़ेगी।

छत्तीसगढ़ में बीते चुनाव से करारी हाल झेल रही कांग्रेस के साथ बसपा कोई गठबंधन नहीं करना चाहती है हालांकि कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन की खबरें लगातार आती रही है। कई मौके पर यह बात भी सामने आई है कि समझौता हो जाएगा लेकिन बसपा प्रदेश महासचिव एमपी मधुकर ने खुले तौर पर इंकार कर प्रदेश में गठबंधन की राजनीति पर विराम लगा दिया है बसपा नेता का कहना है कि कांग्रेस से समझौता कहीं कोई विचार नहीं है पार्टी अकेले अपने दम पर 90 सीटों में चुनाव लड़ेगी।

बसपा के इस खुला ऐलान से जाहिर एक झटका कांग्रेस को लगा हो, लेकिन कांग्रेस इस पर खुलकर कुछ कह नहीं रही है शायद कांग्रेस गठबंधन के बारे में अभी विचार कर रही है क्योंकि कांग्रेस बिना गठबंधन के अभी देश में कहीं टिक नहीं पा रही है हालांकि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का कहना है कि फिलहाल कोई विचार नहीं है जब होगा तब देखा जाएगा, पता चल जाएगा।

लेकिन सवाल सिर्फ कांग्रेस और बसपा का नहीं है सवाल तो सबसे अहम बीजेपी का है बीजेपी को क्या कांग्रेस-बसपा गठबंधन से कोई फायदा या नुकसान है ? जाहिर इसका सवाल अभी स्पष्ट तौर से नहीं मिल सकते हैं लेकिन ये जरूर है कि जिस तरह से में विपक्षी दलों के गठबंधन से लाभ मिल रहा है उस स्थिति में देखें तो छत्तीसगढ़ में बसपा और कांग्रेस के साथ आने हो सकता बीजेपी को दिक्कत हो, शायद नहीं होने चौथी बार फिर बीजेपी की सरकार बन जाए ?

छत्तीसगढ़ बनने के बाद विधानसभा चुनाव की स्थिति 

2003 चुनाव परिणाम-  बीजेपी 50 सीट,  कांग्रेस सीट 37,  बसपा 2 सीट,  राकांपा 1 सीट
2008 चुनाव परिणाम-  बीजेपी 50 सीट,  कांग्रेस 38 सीट,   बसपा सीट 2
2013 चुनाव परिणाम-  बीजेपी 49 सीट,  कांग्रेस 39 सीट,   बसपा 1 सीट,  निर्दलीय 1 सीट