Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज राजिम कुलेश्वर महादेव का करेंगे दर्शन

image

Dec 6, 2022


मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज राजिम कुलेश्वर महादेव का करेंगे दर्शन दर्शन के पश्चात CM लेंगे समीक्षा बैठक व प्रेसवार्ता उसके बाद राजिम से हेलीकॉप्टर जाएंगे  देवभोग देवभोग में करेंगे भेट मुलाकात भेट मुलाकात के पश्चात देवभोग से पहुचेंगे बिंद्रनावागढ़ बिंद्रनावागढ़ में करेंगे पुलिस चौकी का उद्घाटन उसके बाद होगा मुख्यमंत्री का भोजन भोजन के पश्चात करेंगे बिंद्रनावागढ़ के आश्रित ग्राम परियाबहारा में गौठान का उद्घाटन उदघाटन के पश्चात मुख्यमंत्री करेंगे आम जनो से भेंट मुलाकात मुलाकात के पश्चात वापस पहुंचेंगे जिला मुख्यालय गरियाबंद गरियाबंद में साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल विभिन्न प्रतिनिधि, मंडलो से करेंगे भेट मुलाकात मुलाकात के पश्चात रात्रि गरियाबंद विश्रामगृह करेंगे विश्राम