Loading...
अभी-अभी:

दो दिन से लापता था क्लीनर, संदिग्ध अवस्था में मिला शव

image

Mar 23, 2018

बेमेतरा। सड़क निर्माण कंपनी में काम करने वाले क्लीनर का शव संदिग्ध स्थिति में रेत में दबा मिला है, बताया जा रहा है कि क्लीनर बैकबोन उत्कल कंपनी नवागढ़ में काम करता था, और दो दिन से लापता था। वहीं परिजनों ने उसके लापता होने और दो दिन बाद शव मिलने पर हत्या की आशंका जताई है।

दो दिन पहले रेत खाली करने गया था...

मृतक की पहचान धनराज सिन्हा निवासी नवागढ़ थाने के रुप मे  हुई है। मृतक नवागढ नगर पंचायत के पार्षद विनोद कुमार के हाईवा में कंडक्टर था,और दो दिन पहले रात 10 के करीब नवागढ़ के मुंगेली रोड के प्लांट में रेत खाली करने गया था, जिसके बाद से वह लापता था।

ट्रक चालक गिरफ्तार...

मामले में  नवागढ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, आज शव मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कर मामले को जांच में लिया है।वहीं पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।   नवागढ़ पुलिस ने ट्रक चालक रेशम निषाद के खिलाफ गैरजमानती धारा 304 ,व 176 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हाइवा ट्रक को पुलिस ने  बरामद कर थाने में खड़ा करा दिया है,अब जांच में पता चलेगा यह महज हादसा था या हत्या ।