Loading...
अभी-अभी:

क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अंर्तराज्यीय गांजा तस्करो का गिरोह, 58 किलो गांजा जब्त

image

Aug 24, 2018

आलोक मिश्रा : जिले में अवैध नशे का सामानो की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है चाहे वो गांजा हो या प्रतिबंधित ड्रग्स या नैटरोटेन प्लस या स्पास्मो सहित खासी रोधक कोरेक्स सिरप या कोई अन्य।

पिछले दिनों जिले की क्राइम ब्रांच ने मध्यप्रदेश से तस्करी कर बलौदाबाजार में नशे का कारोबार करने वाले दो लोगो से 10,000 हज़ार नीला केप्सूल यानी स्पास्मो नामक धीमा जहर को पकड़ने में सफलता हासिल किया था। आरोपियों ने पकड़ाये हुए माल को एक रसूखदार मेडिकल स्टोर होने की बात बताई थी लेकिन मामला कोतवाली में जाकर बन्द खाते में चला गया और फाइल बंद हो भी क्यों न बंदा जो रसूख दार जो ठहरा। लेकिन अब अवैध गांजा व शराब तस्करी करने वालो सहित नशे के सौदागरों की अब शामत आ गई है। पूर्व एस पी आर एन दाश के नशामुक्त शहर व नशामुक्त ग्राम का सपना जिले के नवनियुक्त युवा तेजतर्रार एस पी-प्रशांत अग्रवाल अपनी कार्यशैली से इसे परिणिती आकार देने में लगे है। कार्यानुभव व दक्षता का परिचय देते हुए कार्यवाही कर इस बात को साबित कर दिखाया कि पुलिस किसी को भी अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पा ये जाने पर चाहे कोई भी हो बक्शेगी नही।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एस पी के विशेषाधिकार द्वारा गठित क्राइम ब्रांच की टीम ने अन्य राज्यो से गंजे की तस्करी कर जिले में नशे के सौदागरों को 58 किलो गांजा व वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल किया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के  मुकेश तिवारी, नरेश खुटे व अंजोर मांझी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हौंडा सिटी कार में 3 लोग सवार होकर चंद्रपुर कीतरफ से गांजा की बड़ी खेप लेकर बिलासपुर जाने वाले है। खबर को लेकर आरक्षक मुकेश तिवारी ने अपने  क्राइम ब्रांच के प्रभारी नरेश चौहान को इसकी सूचना दी और मामले की तस्दीक करने लगे। प्रभारी  की ओर से हरी झंडी मिलते ही, तस्करो को धर दबोचने की ब्यूह रचना कर घात में लग गए।

कैसे पकड़ाये ये तस्कर
क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस इन तस्करो को अपने जाल में फंसाने के लिए पॉइंट लगाकर चेकिंग कर रहे थे इतने में अचानक मध्यप्रदेश पासिंग नम्बर की होण्डा सिटी कार सामने से आते दिखाई दिया। कार को पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने पर ड्राइवर ने चेकपॉइंट को तोड़कर तेजी से क्रॉस कर गई। जिसे क्राइम ब्रांच द्वारा 8 किलोमीटर दौड़ाकर रोका गया। 

कार छोड़कर तस्कर खेतो में भागे
मध्यप्रदेश पासिंग नम्बर कि होंडा सिटी कर में सवार संदिग लोगो ने पुलिस को देखकर अपने वाहन को खड़ा कर भागने लगे। इतने में क्राइम ब्रांच की टीम ने लगभग खेतों की गीली मिट्टी व अन्य बाधाओ को पार करते हुए 2 किमी दौड़ाकर तथा 3 लोगो को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान होंडासिटी वाहन में गांजा होना कबूल किया। इस बात की तस्दीक होने पर पुलिस ने गवाहों के सामने कार की डिक्की को खोलकर
उसमे रखे गाँजे को तौल कार्यवाही किये जाने पर पास के पुलिस थाना भेजा गया ।

नाप तौल में मिला 58 किलो गांजा
पुलिस द्वारा बरामद गाँजे को तौल करने पर 58 किलो गांजा होना पाया गया बलौदाबाजार क्राइम ब्रांच ने तीनो आरोपियो को पकड़क तस्करी में प्रयुक्त होंण्डा सिटी कार व गांजा समेत एस पी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर नजदीक थाना बिलाईगढ़ के सुपुर्द कर दिया।