Apr 21, 2020
रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव 11 मरीजों का एम्स रायपुर में इलाज जारी है। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सर्विलेंस इकाई ने सोमवार 20 अप्रैल शाम 5 बजे तक कोरोना के संबंध में स्थिति स्पष्ट की है। मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 7601 संभावितों की पहचान कर सैम्पलिंग की जा चुकी है। इनमें 7029 के परिणाम निगेटिव मिले हैं। वहीं 536 की जांच जारी है। कोरोना की रिपोर्ट नहीं आने के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्च्युरी में 4 दिन से पड़ी लाश पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है। बता दें कि गुरूवार को अंबेडकर नगर निवासी युवक की संदिग्ध लक्षणों के बाद मौत हुई थी। रिपोर्ट नहीं आने के कारण शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। ज्ञातव्य है कि गले में खराश और बुखार का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए युवक अश्वनी सूर्यवंशी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। संदिग्ध मामला और कोरोना से मिला जुला लक्षण होने पर लाश को मर्च्युरी में रखा गया है। उसका कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल भेज दिया।
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट का डॉक्टर कर रहे इंतजार
गुरूवार को हुई इस मौत के बाद भेजा गया सैंपल रिजेक्ट हो गया तो शनिवार को दोबारा से इसके सैंपल लिए गए और एम्स में भेजा गया। अब 4 दिन बीत चुके है। लेकिन लाश पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है। वहीं परिजन हर दिन सुबह-शाम अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए पोस्टमार्टम कर लाश देने के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि जब तक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक लाश का पोस्टमार्टम भी नहीं किया जा सकता है। इस स्थिति में 4 दिनों से युवक की लाश मेडिकल कालेज के मर्च्युरी में पड़ी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृत युवक की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर लाश को सुपुर्द कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। यदि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई तो डॉक्टरी स्टॉफ से लेकर अंबेडकर नगर कालोनी को भी क्वारेंटिन में भेजा जाएगा।