Jan 16, 2020
कलेक्टर केडी कुंजाम ने जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए समस्त अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। उन्होने 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मलेरिया मास स्क्रीनिंग कार्यक्रम की जानकारी ली है। डॉ. बीआर पुजारी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से करने, शत-प्रतिशत आश्रम, पोटाकेबिन, छात्रावास में बच्चों की मलेरिया जांच के लिए प्रभारी, बीइओ, बीआरसी व प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए है। गांवों में ग्रामीणों की शत-प्रतिशत मलेरिया जांच के लिए सचिवों, नगरीय निकायों, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। सीआरपीएफ सहित समस्त पुलिस कैंपों में मलेरिया टेस्ट अनिवार्य रुप से करवाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए है। जिले में शत-प्रतिशत मच्छरदानी वितरण कर लोगों को उसके उपयोग के बारे में जागरुक करने को कहा है। गौठानों में पैरा को सुरक्षित रख-रखाव के लिए सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने का आदेश
कलेक्टर केडी कुंजाम ने 25 अगस्त को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सभी अधिकारियों को उपस्थित होने एवं मतदाता जागरुकता रैली मे शामिल होने को कहा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से संबंधित कार्यों की समीक्षा किया गया। एआरओ को मतपत्र की छपाई पर त्रुटियों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए वन धन योजना के तहत शेड निर्माण की जानकारी वन विभाग से लिया गया। कलेक्टर कुंजाम ने धान खरीदी, बारदाना की उपलब्धता, असंगठित कामगारों पेंशन योजना, कृषि, बिजली, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पशु धन योजना सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की है। इस अवसर पर जिला उप-निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी एआरराणा, डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल समेत सभी विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद रहे।