Loading...
अभी-अभी:

दुर्ग पुलिस ने किया अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी सहित 5 चोर गिरफ्तार

image

Sep 19, 2018

चंद्रकांत देवांगन - रानीतराई थाना क्षेत्र के बेल्हारी गांव से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत हर गाँव तक बिजली पहुँचाने के लिए 25 बिजली पोल लाया गया था लेकिन 11 अगस्त की रात सभी बिजली के खंभे चोरी हो गये थे। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तफ्तीश के दौरान पुलिस जानकरी मिली कि बिजली के ये पोल (खम्भे) को महासमुंद के बागबहरा में बेचे गये हैं।

फरार होने की ताक में था आरोपी

पुलिस को इसी दौरान मुख्य आरोपी ईशाख खान की जानकरी लगी जो भिलाई के कोहका का रहने वाले है और पेटी कांट्रेक्टर के तौर पर कार्य कर रहा है इशाख ने अपनी फर्जी फार्म ए टू जेड नाम से इस कार्य को लिया था और इसकी आड़ में अपनी चोरियों को अंजाम दे रहा था इशाख खान बिजली पोल की चोरी की घटना को अंजाम देकर विदेश (मलेशिया) फरार होने की तैयारी में था लेकिन दुर्ग पुलिस को ईशाख खान को गिरफ्तार करने के लिए के लिए चारों तरफ जाल फैलाया इंटेलिजेंस के अलावे एयरपोर्ट आथिरिटी से भी संपर्क साधा गया इसी दौरान अलग-अलग एयरपोर्ट में लुक आउट सर्कुलर भी जारी किये गये। उसी आधार पर ईशाख खान को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

40 बिजली पोल की कीमत 30 लाख

दुर्ग पुलिस ने ईशाख खान के आलावा 4 लोगो को गिरफ्तार किया जो इस बिजली पोल चोरी की घटनाओ में शामिल थे पुलिस ने जितेन्द्र यादव (ट्रेलर मालिक), धर्मेन्द्र सिंह ( ट्रेलर चालक),नागेश कौशिक ( पोल खरीदने वाला) और रिचर्ड उर्फ़ रिची का लोकेशन सिगरौली में पाया गया है जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है पुलिस आरोपियों द्वारा रानीतराई से चोरी के 24 और कुम्हारी थाना क्षेत्र से चोरी किये 16 बिजली पोल को बरामद कर लिया गया है। जब्त 40 बिजली पोल की अनुमानित कीमत 30 लाख बताई जा रही है बहरहाल पुलिस मुख्य आरोपी ईशाख खान को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाकर पूछताछ में और भी चोरियों का खुलासा होने का दावा कर रही है जो कि उसने अन्य राज्य उडीसा और मध्यप्रदेश में अपनी वारदातों को अंजाम दिया है।