Aug 27, 2019
राम कुमार यादव : सरगुजा जिले के मैनपाट में आये दिन कुछ ऐसे मामले सामने आते रहे है जिसमें प्रसूताओं को स्वास्थ्य सुविधा न मिल पाने की बातें सामने आती रहीं हैं इन खबरो को स्वराज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया और खबर का असर कुछ यूं हुआ कि सरगुजा जिले के पहुंच विहीन गांव में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा निगरानी की जा रही है ताकि उन्हें सही समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्रसव कराया जा सके।
कहीं सड़क नहीं है, तो कहीं पुलिया नहीं है..
दरअसल सरगुजा जिले के मैनपाट इलाके में कई ऐसी ग्राम पंचायत हैं जो बारिश के दिनों में पहुंच विहीन हो जाते हैं। कहीं सड़क नहीं है, तो कहीं पुलिया नहीं है। ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को किस कदर परेशानियों का सामना करना पड़ता है अभी हाल ही में दो मामले सामने आए जिस में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल नही ले जाया जा सका जिससे किसी महिला की तालाब के किनारे तो किसी महिला की महतारी एक्सप्रेस में ही प्रसव कराना पड़ा।
मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग को किया निर्देशित
जब बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को पता चली तब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया ताकि गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। जिसे लेकर स्वास्थ विभाग के द्वारा ऐसे गांव में गर्भवती महिलाओं का चयन किया गया जहां वाहन नहीं पहुंच सकते। अब तक कुल 6 महिलाओं का चयन किया गया है जिनका हाल ही में प्रसव कराया जाना है इन्हें प्रसव से कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कर सुरक्षित प्रसव कराया जाएगा।