Loading...
अभी-अभी:

महेश्वर में छह साल बाद दिखा नर्मदा का रौद्र रूप, लगभग चार मीटर से ऊपर हुआ पानी का जलस्तर

image

Aug 27, 2019

राजू पटेल : क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से नर्मदा के पूर्वी छोर पर बने सभी बांधो के गेट खोलने से नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते महेश्वर सहित मण्डलेश्वर के नर्मदा तटों पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर मुनादी करवा रहा है।

चार मीटर से ऊपर पानी का जलस्तर 
बता दें कि महेश्वर में छह साल बाद नर्मदा का रौद्र रूप लोगों को देखने को मिल रहा है, सामान्य जलस्तर से लगभग चार मीटर से ऊपर पानी का जलस्तर है। घाट के कई मंदिर जल मग्न हो चुके है। प्राचीन अहिल्या किले की दहलीज यानी अष्ट पहलू की सीढ़ियों तक नर्मदा का पानी पहुंच चुका है।

लगातार बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर
पिछले तीन दिन से लगातार नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से नोंका विहार पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। लगातार पानी बढ़ने के बाद भी पर्यटक लापरवाही बरतते हुए तेज बहाव के पास जाकर सेल्फियां ले रहे थे जिसके चलते एहतियात के तौर पर किले के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। वहीं एसडीएम आनंद राजावात व एसडीओपी मानसिंग ठाकुर ने नर्मदा घाट पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया गया ताकि कोई भी व्यक्ति नर्मदा किनारे तेज बहाव के पास नहीं पहुंचे।