Aug 26, 2018
अभिषेक सेमर - पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बघेलकापा से लड़के के परिजनों ने सूचना दी कि बहु की हत्या हो गई है और बेटा फांसी पर लटका हुआ है हत्या की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारियों को सूचित कर बघेलकापा जाकर लाशों के पंचनामा कर पोस्टमोर्टेम के लिए भिजवाया, मार्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है लेकिन लड़की के घर वाले दहेज के कारण हत्या करने का आरोप लगा रहे है।
पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि पति भूपेंद्र दिनकर पिता मणिशंकर उम्र 27 साल ने अपनी पत्नी कामना दिनकर उम्र 22 साल की टांगी से हत्या कर खुद भी फांसी लगा ली जिसका पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है।
दो माह पहले ही हुई थी शादी
मृतका कामना दिनकर उम्र 22 वर्ष लोफन्दी की रहने वाली थी भूपेंद्र दिनकर पिताः मणिशंकर दिनकर उम्र 27 वर्ष निवासी बघेलकापा की शादी को अभी कुल दो माह ही बीते है पता नही किस कारण मृतका की लाश बिस्तर पर और भूपेंद्र फांसी पर लटका हुआ मिला।
रात में नही हुई कोई लड़ाई
भपेंद्र के पिता मणिशंकर का कहना है कि रात में सभी खा पीकर सोने चले गए फिर क्या हुआ हमे नही पता सुबह जब दोनों नही उठे तो वे जगाने गए जहां दरवाजा थोड़ा सा खुला था और अंदर बहु की खून से सनी लाश बिस्तर पर पड़ी थी और बेटा फांसी पर लटका हुआ था इस घटना की जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को फोन से दी।
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
लड़की के घर वालो का कहना है कि शादी के समय मोटरसाइकिल की मांग की गई थी।जिसे हम पुरा नही कर पाए थे।इसके बात के लिए लगातार हमे फोन कर परेशान किया जाता था साथ ही कामना को भी बार बार ताने दिया जाता था।जिससे वह परेशान थी।
प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला
पुलिस के विवेचना अधिकारीयों का कहना है कि अभी कुछ स्पष्ट नही है लेकिन परिस्थितियों और आस पास के लोगो तथा घर वालो से की गई पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।लेकिन किसका किसके साथ यह अभी जांच के बाद ही पता चल पाएगा।लेकिन कारण और घटनाक्रम स्पष्ठ नही हो पाया है।