May 12, 2019
आशुतोष तिवारी : लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के बहारगुड़ा पारा में 4 माह के दूध मुंहे बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को अगवा कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपी और बच्चे की तलाश कर रही है। घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बहारगुड़ा पारा में शनिवार दोपहर जब बच्चे की मां लक्ष्मी अपने 4 माह के बच्चे के साथ सोई हुई थी और उसका दादा खेत में काम कर रहा था। उस वक्त किसी अंजान व्यक्ति ने घर में घुसकर सोए हुए 4 माह के दूध मुंहे बच्चे सुजीत को अगवा कर लिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना लोहंडीगुड़ा पुलिस को दी। जिसके बाद मामला पंजीबद्ध कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है। फिलहाल पुलिस स्केचर के माध्यम से आरोपी की पहचान करने में लगी हुई है।