Oct 30, 2019
गोपाल नाइक - बच्चे भगवान का रुप होते हैं और उनको जन्म देता है लेकिन इंसान यहां पर अपने मतलब और अपने भौतिक सुख के लिए गलतियां तो कर लेते हैं, लेकिन फिर उन गलतियों का जो रुप सामने आता है उन जिम्मेदारियों से बचने के लिए फिर अपराध का सहारा लेते हैं। ऐसा ही कुछ हआ रायगढ़ जिले के ग्राम सोनबरसा के झरना सड़क के पास जहां एक नवजात शिशु मिला, जिसकी सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार नवजात शिशु को सुबह को ही झरना में छोड़ा गया। अवैध संबंध या फिर नाबालिग बालिका द्वारा शिशु को जन्म देने के चलते ही इस तरह का कार्य किया गया। खरसिया पुलिस ने मामले में अज्ञात माता-पिता अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं सोनबरसा सहित आसपास के गांव व अस्पताल की छानबीन भी शुरू कर दी है।
बच्ची करीब दो दिन पूर्व ही पैदा हुई थी
खरसिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सोनबरसा में बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सरपंच के चाचा ससुर फुल साय राठिया को झरना के पास बच्चे की रोनी की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची थी। बच्ची करीब दो दिन पूर्व ही पैदा हुई थी, जिसे बेरहमी से छोड़ दिया गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच, मितानीन कुमारी सिदार के साथ खरसिया पुलिस112 को दी। 112 रामकृष्ण रात्रे, संदीप डनसेना द्वारा नवजात शिशु को सिविल हास्पिटल खरसिया ले जाया गया, अस्पताल में इलाज जारी है।