May 13, 2018
धरमजयगढ़ बना हाँथियों का गड़ वर्तमान में धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में करीबन 200 हांथी विचरण कर रहे है जो किसी भयावह स्थिति से कम नहीं है यही वजह है की आए दिन हांथी के हमले से लोगो की मौते हो रहीं हैं बामुश्किल माह भर के अंदर 5 लोगो की मौत हो चुकी है और वन विभाग हांथी से लोगो की सुरक्षा के मद्देनज़र कोई भी जतन कर पाने में अब तक नाकाम साबित हुई है।
ताजा खबर धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के साम्हर सिंघा जंगल की है जहाँ पंडरीपानी निवासी सोनसाय अपने चार साथियों के साथ तेंदूपत्ता बाँधने वाली डोरी लेने जंगल गए थे तभी जंगल में उनकी हांथी से मुलाक़ात हो गई हांथी देख उसके चारो साथी जंगल में छिप गए सोनसाय हांथी की ओर दौड़ पड़ा तभी हांथी ने उस पर हमला कर दिया।
हांथी दांत से दो बार हमला कर वहाँ से चला गया बाद में चारो साथी उसे खोजने लगे वह घायल पड़ा था जिसे जैसे तैसे गाँव ला रहे थे तभी रास्ते में सोनसाय दम तोड़ दिया।
साथ ही शव को लेकर गाँव पहुंचे उसके बाद वन विभाग व् पुलिस में इसकी खबर हुई वन अमला पंडरी पानी गाँव पहुंचा उसके बाद घटना स्थल गए मौका मुआयना किए फिर गाँव में शव के पी एम् पश्चात तात्कालिक सहायता राशि के रूप में मृतक के परिजन को 25000 हजार रुपए दिये।
इस सम्बन्ध में अधिकारी का जवाब आया है हांथी से सुरक्षा हेतु जंगल में चारागाह बनाया गया है और लोगो को समझाईस दी जा रही है हांथी कॉरिडोर की प्लानिंग चल रही है फिर भी कहीं न कहीं ये कारगर साबित नहीं हो पा रहा है