Apr 23, 2024
MP MODI CHATTISGARH VISIT: पीएम मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जा रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ यात्रा पर रहेंगे, इस दौरान पहली बार राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम भी करेंगे,
उनके आगमन को लेकर एडवायजरी जारी कर दी गई है, इससे पहले पीएम मोदी ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि अपनों का "आशीर्वाद लेने आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर और महासमुंद में रहूंगा" साथ ही पीएम ने लिखा कि "लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ से जनता का समर्थन मिल रहा है, उमंग से भरे इस वातावरण में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा", सुबह 10:45 बजे राजस्थान के टोंक-सवाईमाधोपुर, दोपहर बाद करीब 2:40 बजे छत्तीसगढ़ के जांजगीर-;चांपा और शाम लगभग 5 बजे महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद लूंगा,
वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा कि 'विकसित भारत के विश्वकर्मा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत, वंदन, अभिनंदन है, छत्तीसगढ़ की जनता आज कह रही है, "मेरे वोट देने का रीज़न है, क्योंकि मोदी के पास विजन है"।