Oct 3, 2016
बस्तर। इलाके में फर्जी मुठभेड़ का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। स्कूली बच्चों को नक्सली बताकर मौत के घाट उतारे जाने के मुद्दे पर सोमवार को राजधानी में छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदर्शन रैली निकाली। संगठन ने स्कूली व कॉलेज के छात्रों के साथ रैली निकालकर प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की नेतृत्व में आयोजित इस शांति रैली में सौ से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली निकालकर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जयस्तंभ जाकर मुठभेड़ में मृतक स्कूली छात्रों को श्रद्दांजलि दी। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पिछले दिनों ही बस्तर में दो लड़कों को पुलिस ने नक्सली बताकर मुठभेड़ में मार दिया था। जिसको लेकर आज रैली निकाली गई। हम पुलिस प्रशासन के इस तरह की आमानवीय कार्यवाही की निंदा करते है।








