Loading...
अभी-अभी:

अवैध फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, एक गिरफ्तार

image

Oct 3, 2016

मुरैना। शिवदेवपुरा से पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के आरोपी मालिक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो देशी कट्टे, एक बंदूक और हथियार बनाने का सामान बरामद किया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश चंद्र शर्मा के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर दलबल के साथ पुलिस प्रशासन ने इलाके में कार्रवाई की। पुलिस को अबैध हथियार बनाए जाने की सूचना मिली थी।  इस आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने बनवारी कुशवाह नाम के घर दबिश दी। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी।