May 9, 2018
एक तरफ जहां सरकार गांवो के विकास के लिये करोडों रूपये पानी की तरह बहा रहे हैं वहीं केन्द्र सरकार ने गांवो को शहर के तर्ज पर विकसित करने के लिये रूबर्न मिशन योजना की शुरूआत की है जिससे गांवो का विकास कार्य जोरो पर है।
बता दें धमतरी जिले के लोहरसी कलस्टर में 12 गांवो को रूबर्न मिशन के तहत जोडा गया है लेकिन विकासकार्यों के नाम पर जमकर अनिमियतता बरती जा रही है जिसकी एक बानगी जिले के लोहरसी गांव मे देखने को मिला है जहां लाखों रूपये की लागत से बनी सीसी रोड में महज दो माह में ही दरारे आने शुरू हो गई है।
दरअसल जिले के लोहरसी ग्राम पंचायत रूबर्न मिशन योजना में जुडा हुआ है जहां विकास को लेकर अनेक कार्य किये जा रहे हैं लेकिन विकासकार्य में जमकर कोताही बरती जा रही है। गांव में 14 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण दो माह पहले हुआ था और महज दो माह में इस सडक ने दम तोडना शुरू कर दिया। सड़क में अनेक जगह बडी बडी दरारे आ गई है ग्रामीणों की माने तो सडक निर्माण के वक्त गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने की बात कह रहे है वही सरपंच सडक में दरार का कारण नीचे के मिट्टी को वजह बता रहे है और गुणवत्ताहीन निर्माण की बात को नकार रहे है बहरहाल जिला प्रशासन मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे है।








