Loading...
अभी-अभी:

जांजगीर चाम्पाः कबड्डी प्रतियोगिता रजत जयंती समारोह का आयोजन

image

Nov 1, 2019

डभरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्री में विगत 25 वर्षों से चली आ रही कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता की रजत जयंती पर विशेष आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हर साल पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से कबड्डी टीमें सैकड़ों की संख्या में हिस्सा लेने आती हैं।

इस वर्ष 110 टीमों ने इस रजत जयंती प्रतियोगिता में लिया भाग

इस वर्ष भी 110 टीम इस रजत जयंती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई जिसमे बहुत रोमांचक मुकाबले हुए प्रो कबड्डी के तर्ज पर चल रहे इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्राम बिनोधा जिला जांजगीर चाम्पा की टीम रही, द्वितीय स्थान पर ग्राम गांडापाली जिला कोरबा की टीम, वहीं तृतीय स्थान पर ग्राम टेका जिला रायगढ की टीम रही। इस रजत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पीताम्बर सिंह पटेल एवं कनिष्ट यंत्री गजाधर प्रसाद सिदार रहे। इस कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लेने डभरा ब्लॉक सहित अन्य जिलों से भी सैकड़ो की संख्या में दर्शक पहुंचे थे।