Nov 1, 2022
सेल की महारत्न इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र में सेल चेयर पर्सन सोमा मंडल का दौरा लगातार हो रहे हादसों को लेकर सेफ्टी डिपार्टमेंट के साथ चर्चा कर ब्लास्ट फर्नेस का भी करेंगी दौरा ऐतिहासिक देवबलोदा मंदिर दर्शन कर पुरातत्व विभाग द्वारा सहेजे गए अवशेषों का करेंगी अवलोकन सेल की महत्वपूर्ण योजना ऑवर हैरिटेज के तहत देवबलोदा को गोद लेने की प्रक्रिया हो सकती है पूरी भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर 9 हॉस्पिटल का भी करेंगी अवलोकन श्रमिक यूनियन के लीडरों से विभिन्न मुद्दों पर होगी बातचीत बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में होंगी शामिल