Jan 16, 2020
नीतिश कुमार : छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को संरक्षित करने और कला के क्षेत्र में आगे लाने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य को लेकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में महासमुंद जिले से देवराज विशाल ने मृदंग वादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य में जिले को गौरवान्वित किया है। बता दें कि, विगत दिनों महासमुंद जिले में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था जहां पर मृदंग वादन के क्षेत्र में देवराज विशाल ने कला का प्रदर्शन कर मृदंग वादन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। सरायपाली ब्लॉक के ग्राम खरखरी का रहने वाला देवराज विशाल बगैर किसी अभ्यास के ही मृदंग वादन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
पहली बार देवराज विशाल ने युवा महोत्सव में लिया भाग
देवराज विशाल ने पहली बार युवा महोत्सव में भाग लिया था जब उसे जानकारी हुई कि युवा एवं खेल कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को आगे लाने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है और कलाकारों और ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की कोशिश युवा महोत्सव में की जाती है तब उसके द्वारा सराईपाली में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में सबसे पहले सहभागिता की गई जहां मृदंग वादन के क्षेत्र में प्रतिभागियों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त करें और जिला के लिए चयनित हुआ जिला स्तर पर भी उसके द्वारा प्रथम स्थान हासिल किया गया और विगत दिनों आयोजित राज्य स्तरीय युवा खेल विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में प्रतिभागी बनकर के जिले का प्रतिनिधित्व किया, जहां मृदंग वादन के क्षेत्र में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महासमुंद जिले को गौरवान्वित किया है।
कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने से खुश हैं देवराज
दरअसल, काफी सामान्य परिवार से होने के बाद भी कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने से वह काफी खुश हैं। देवराज विशाल प्रजापति का कहना है कि उसके द्वारा लगातार स्वयं के माध्यम से ही अभ्यास किया जा रहा है और उसको मिली इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता और गुरुजनों को ग्रामीणों को देना चाहेगा। प्रतिवर्ष खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं को एक अवसर दे करके उनके बीच छिपी प्रतिभा को निखारने की कोशिश होती है।