Jan 16, 2020
विनोद शर्मा : ग्वालियर में स्टेट बार काउंसिल सदस्यों के निर्वाचन के लिए 17 जनवरी को जिला सत्र न्यायालय इंदरगंज में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। बता दें कि, मतदान के लिए 7 केन्द्र बनाए हैं। एक केन्द्र में 25 बूथ बनाए गए हैं। एक बार में 175 वकील वोट डाल सकेंगे। सुरक्षा का जिम्मा पुलिस को दिया गया है। मुख्य गेट से प्रवेश मिलेगा। दरअसल स्टेट बार काउंसिल के लिए 25 सदस्यों का निर्वाचन होना है। इसके लिए 17 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन की तारीख को देखते हुए जिला न्यायाधीश ने पूरी तैयारी कर ली है। मत पेटी व मतपत्र ग्वालियर आ चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर चुनाव की तारीख को देखते हुए उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंक दी है। शहर के मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया। साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी प्राथमिकताएं बताईं। वीडियो तैयार करके सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। मतदान के दिन अपने समर्थकों के साथ गेट कैसे खड़ा होना है, उसका भी खाका तैयार किया गया।स्टेट बार काउंसिल की मतदाता सूची में 57 हजार वकीलों के नाम दर्ज है। ग्वालियर में 4 हजार वकील हैं। वरीयता के आधार पर वकील अपना वोट डाल सकेंगे। प्रदेश में 145 उम्मीदवार खड़े हैं। ग्वालियर से 18 उम्मीदवार मैदान में है।








