Loading...
अभी-अभी:

छात्रों से भरी जीप ट्रेक्टर से टकराई, 2 की मौत 18 घायल

image

Oct 27, 2016

रायपुर। राजधानी स्थित तिल्दा नेवरा नगर के अग्रवाल ऑयल प्लांट के पास छात्रों से भरी जीप ट्रेक्टर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि जीप में सवार दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय निवासियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र बगड़िया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने मृतक छात्रों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस के मुताबिक जीप में 20 छात्र सवार थे। पुलिस ने आऱोपी ड्राइवर को उक्त मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ट्रेक्टर को जप्त कर तिल्दा नेवरा नगर थाने पर खड़ा कर दिया गया है। गंभीर छात्रों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हादसे में गंभीर अवस्था में घायल एक छात्र का पैर काटा गया है।