Loading...
अभी-अभी:

अमित जोगी ने सेशन कोर्ट में लगाई जमानत याचिका..

image

Sep 4, 2019

विप्लव गुप्ता : कल व्यवहार न्यायालय द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आज अमित जोगी के द्वारा सेशन कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई है जिसकी सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पेण्ड्रा रोड में चल रही है। सुनवाई के दौरान लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह और ऋचा जोगी भी न्यायालय पहुंची वहीं शिकायत कर्ता समीरा पैकरा भी न्यायालय में मौजूद हैं। 

बता दें कि मजिस्ट्रेट विनय प्रधान की बेंच में अमित जोगी की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है जिसमें अमित जोगी खुद करेंगे अपनी पैरवी कर रहे हैं और शासन की ओर से अभियोज अधिकारी पवन त्रिपाठी पक्ष रखा न्यायाधीश ने दोनों पक्षो की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। 

शिकायतकर्ता समीरा पैकरा ने मीडिया को बताया कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और मैने सारे दस्तावेज पेश कर दिए जिसके बाद आपत्ति लगाने की कोई गुंजाइश नही बची है। अमित जोगी ने चुनाव के दौरान अपना जाती प्रमाण पत्र बनवाते समय खुद अपने शपथ पत्र में अपना जन्म सारबहरा में होना बताया है। जबकि गृह मंत्रालय में उन्होंने अपना जन्मस्थान टेक्सास और ड्राइविंग लाइसेंस लेते समय इंदौर बताया है। अमित जोगी के कानूनी सलाहकार एस के फरहान ने भी मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि चुनावी याचिका के मुद्दे पर हाई कोर्ट का फैसला आ चुका है। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष 3 फरवरी को अमित जोगी के खिलाफ अलग अलग जन्मस्थान बताने को लेकर धारा 420 एवम अन्य धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया था जिसमे कल सुबह बिलासपुर मरवाही सदन से अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया था।