Sep 4, 2019
आशुतोष तिवारी : दंतेवाडा में होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बस्तर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दंतेवाडा जाने से पहले जगदलपुर के सर्किट हाउस मे स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की, रमन सिंह ने कहा कि स्व. भीमा मण्डावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को पार्टी ने टिकट दिया है, और पूरी भाजपा की टीम उनके साथ है और निश्चित रूप से यह सीट भाजपा भारी बहुमतों से जीतेगी।
दंतेवाडा सीट भाजपा के लिए परंपरागत सीट
रमन सिंह ने कहा कि सपंत्ति वोट के साथ साथ दंतेवाडा में पिछले 15 सालों में भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य चुनाव का अहम मुद्दे रहेंगे। भाजपा सरकार ने जो दंतेवाडा मे डवलपमेंट किये है उसके बलबूते पर भाजपा इस सीट से चुनाव जीतेगी, इसके अलावा उन्होने कहा कि दंतेवाडा सीट भाजपा के लिए परंपरागत सीट रही है, विधानसभा चुनाव मे इस सीट से भाजपा भारी मतो से चुनाव जीतकर आई थी, और ये चुनाव भी भाजपा ही जीतेगी, रमन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 15 साल मे किये गये विकास कार्यो के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेंगे और इसके साथ ही वर्तमान मे बने कांग्रेस की सरकार के 9 महीने की नाकामयाबी भी जनता तक पंहुचायेंगे, उन्होने कहा कि पिछले 9 महीने से बस्तर मे विकास कार्य पूरी तरह से ढप पडे है।
अमित जोगी की गिरफ्तारी पर रमन सिंह ने ली चुटकी
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी की गिरफ्तारी मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार है, प्रशासन भी उनकी है, ऐसे मे अमित जोगी के गिरफ्तारी से भाजपा का कोई लेना देना नही है, उन्होने कहा कि अगर सरकार कोई काम करती है तो उसे स्वीकार करने की हिम्मत भी रखें, इसमे परेशान होने वाली क्या बात है।