Loading...
अभी-अभी:

धमतरी में बंद को मिला व्यापारियों का समर्थन, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

image

Apr 10, 2023

धमतरी। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, बीरनपुर गाँव में  बीते शनिवार को दो समुदाय के बीच हुए झड़प में 23 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की मौत हो गयी। वहीं पुलिस अधिकारी सहित कुछ लोगों की घायल होने की खबर भी सामने आयी थी। जिसके विरोध में आज छत्तीसगढ़ सहित धमतरी के नगरी में भारतीय जनता पार्टी, हिंदू संगठन और तहसील साहू समाज नगरी के लोगों ने बंद का आह्वान किया था। इस दौरान पदाधिकारियों ने बंद को सफल बनाने सुबह से जुटे रहे वहीं, व्यापारियों का भी भरपूर समर्थन मिला। लिहाजा जरूरी और ईमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सारे प्रतिष्ठान बंद है। वहीं बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। इधर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं। वहीं साहू समाज के सामाजिक जनों ने बड़ी संख्या में हाथ में तख्ती लेकर जिसमें लिखा था भुनेश्वर साहू के हत्यारों को फाँसी दो साहू सदन नगरी से पैदल चलकर एसडीएम कार्यालय पहुँचे जहाँ नगरी एसडीएम गीता रायस्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और भुनेश्वर साहू के हत्यारों को फाँसी दिलाने की मांग की है। वहीं समाज के पदाधिकारियों ने बेमेतरा के साजा इलाके के बीरनपुर में हुए साहू समाज के 23 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू के हत्या को लेकर कहा है की जब तक भुनेश्वर साहू के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती। तब तक साहू समाज के लोग प्रदर्शन करते रहेगी। इस दौरान साहू समाज,हिंदू संगठन और भाजपा के पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे।