Apr 10, 2023
रायपुर। जशपुर के बगीचा ब्लॉक में पहाड़ी कोरवा के परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या का मसला पहुंचा राजभवन। भाजपा भूख से मौत का लगा रही है कांग्रेस सरकार पर आरोप। इस मामले में परिस्थितियों से राज्यपाल को अवगत कराने भाजपा विधायक और सांसद राजभवन पहुंचे। बीजेपी के विधायक एवं सांसद राजभवन पहुंचे है। 2 अप्रैल को पहाड़ी कोरवा के परिवार के चार सदस्यों ने की थी आत्महत्या। घटना की जांच के लिए बीजेपी ने 6 सदस्यीय जांच टीम बनाया था। जिसकी रिपोर्ट बीजेपी के नेता राजभवन में राज्यपाल को सौपेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी सहित अन्य नेता पहुंचे है राजभवन।
भूख के कारण मरे थे लोग : भाजपा
जांच समिति ने मीडिया के सामने रिपोर्ट साझा करते हुए बताया था कि पहाड़ी कोरवा परिवार के चार सदस्यों की मौत भूख के कारण आत्महत्या करने से हुई है। इन जनजातियों को न तो साफ पीने का पानी मिलता है। न इनके पास आवास ही है। ये सरकार की तमाम सुविधाओं से वंचित हैं। शिक्षा के लिए भी इनको 10 किमी का सफर तय करना पड़ता है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जशपुरनगर जिले के ग्राम पंचायात सामरबार, गांव झुमरीडुमर में 2 अप्रैल को पेड़ से लटकी 4 लोगों की लाश मिली थी। इसमें राजू राम 30 वर्ष, उसकी पत्नी भिनसारी बाई 25 वर्ष, बेटी देवंती 3 वर्ष, बेटा देवन राम 1.5 वर्ष शामिल थे। गांव के जंगल के पास पेड़ से कपड़ा सुखाने वाली रस्सी पर इस परिवार अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी। हालांकि इस मामले में सियासत के साथ पुलिस जांच भी चल रही है।