Apr 10, 2023
रिंकू सिंह की आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़ने से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स को 205 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हरा दिया। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की हैट्रिक से कोलकाता को 17वें ओवर में 155-7 के स्कोर पर समेटने के बाद टाइटंस ने लगभग जीत हासिल कर ही ली थी। कोलकाता को अंतिम ओवर में 29 रन चाहिए थे, यश दयाल को गेंद सौंपी गई और उमेश यादव ने पहली गेंद पर एक रन लिया। इसके बाद 25 वर्षीय खिलाड़ी रिंकू सिंह ने तीन फुल टॉस का फायदा उठाया और गेंदों को ऑफ स्टंप के बाहर लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर फेंका जिससे कोलकाता ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच चुने गए रिंकू ने कहा, "मैं सिर्फ छक्के मारने की कोशिश कर रहा था। मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था, बस गेंद को मारने की कोशिश कर रहा था "।
रिंकू ने आईपीएल रन-चेस के 20वें ओवर में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
रिंकू की इस शानदार उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पूरी तरह से भर गया। शाहरुख़ खान ने ट्विटर रिंकू की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है की 'झूमे जो रिंकू' और साथ ही साथ रिंकू सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रेंड कर रहे है।