Loading...
अभी-अभी:

गोधन न्याय योजना के तहत गोबर के साथ गौमूत्र खरीदने की शुरूआत

image

Aug 1, 2022

प्रदेश में अब गोधन न्याय योजना के साथ गौमूत्र की खरीदी भी शुरू हो चुकी है इसी के तहत कोरिया जिले के दो गोठान सोनहत के पोड़ी और बैकुंठपुर के जूनापारा में भी गोमूत्र खरीदी शुरू हो चुकी है कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने भी गौमूत्र खरीदी का जायजा लिया है कलेक्टर ने गौमूत्र खरीदी पर संलग्न समूह से चर्चा की साथ ही योजना से समूह को होने वाले लाभ की भी जानकारी दी बता दें कि गौमूत्र से जीवामृत जैसी जैविक कीटनाशक के साथ ही विभिन्न प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जाएगा....


 गौ मूत्र से जैविक खेती को बढ़ावा

 प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर के साथ गौमूत्र खरीदी की भी शुरूआत हो चुकी है। जैविक खाद के बाद अब जैविक कीटनाशक किसानों को उपलब्ध कराने की दिशा में यह शुरुआत की जा रही है। कोरिया ज़िले के दो गोठान विकासखण्ड सोनहत के पोड़ी और विकासखण्ड बैकुंठपुर के जूनापारा में गोमूत्र ख़रीदी प्रारंभ हो चुकी है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गौमूत्र खरीदी का जायजा लिया। 
वीओ आपको बता दे कि कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने कहा गौमूत्र खरीदी ग्रामीणों की आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में इस योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोबर के साथ ही अब गौमूत्र की खरीदी भी की जा रही है। गौमूत्र से जीवामृत जैसी जैविक कीटनाशक के साथ ही विभिन्न प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा। गोठान से गोबर वर्मी कम्पोस्ट और गौमूत्र कीटनाशक के रूप में ग्रामीणों को मिलेगा। 

 कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गौमूत्र खरीदी पर संलग्न समूह से चर्चा की। उन्होंने शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप योजना का सफल क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने योजना से समूह को होने वाले लाभ की भी जानकारी दी।समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को गौठान में बताया कि गौमूत्र के पीएच का परीक्षण डिजिटल पीएच मीटर से करने के उपरांत 7.5 पीएच से अधिक होने पर ही खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोमूत्र में बेसन, गुड़, गोबर, पत्ते मिलाकर जीवमृत का निर्माण किया जा रहा है, वहीं ब्रम्हास्त्र का निर्माण गोमूत्र के साथ विभिन्न प्रकार के पत्तों को मिलाकर किया जाता है।