Loading...
अभी-अभी:

सैकड़ों कावड़ियां भोरमदेव मंदिर की पदयात्रा पर निकले

image

Aug 1, 2022

बेमेतरा के ग्राम खिलोरा से सावन के तीसरे सोमवार के लिए सैकड़ों कावड़ियां भोरमदेव मंदिर तक की पदयात्रा के लिए निकले सभी श्रद्धालु मां शीतला मंदिर से भोरमदेव के लिए रवाना हुए  वहीं पदयात्रा के लिए जगह जगह पर चिकित्सक सहित उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए सैगोना राईस मिल के समीप नि: शुल्क खीर-पुड़ी सहित भोजन की व्यवस्था की गई है...

 

दो सालों के बाद कोविड संक्रमण कम होने पर कांवरियो का जत्था भोरमदेव रवाना


 भोरमदेव मंदिर के लिए सावन के तीसरे सोमवार 1 अगस्त पर महादेव पर जल अर्पित करने के लिए  आज सैकड़ों कांवरियों द्वारा ग्राम खिलोरा से पद यात्रा पर कांवरियों को किसान नेता योगेश तिवारी ने सकुशल व स्वस्थ पहुंच ने की कामना करते हुये ग्राम खिलोरा के माँ शीतला मंदिर से भोरमदेव के लिए रवाना किया गया।छत्तीसगढ़ के पुरात्तव, धार्मिक, पर्यटन स्थल और जन आस्था के रूप से विख्यात ऐतिहासिक महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर तक यह पदयात्रा सदियों से चली आ रही है।  कोविड-19 की संक्रमण बढ़ने के कारण व लोगों को संक्रमित होने से बचाव को देखते हुए पदयात्रा पिछले दो वर्ष तक स्थगित था।दो वर्षों के अंतराल पर आयोजित होने वाले इस पदयात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है।बेमेतरा के समीप ग्राम खिलोरा से सैकड़ों कावरियों ने महादेव मंदिर  भोरमदेव मंदिर तक की पदयात्रा के लिए निकले। इसके साथ स्वास्थ्य शिविर भी लगाई गई है। पदयात्रा के लिए  जगह जगह पर चिकित्सक सहित उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है।पदयात्रा में शामिल श्रद्घालुओं के लिए सैगोना राईस मिल के समीप निश्शुल्क खीर-पुड़ी सहित भोजन की व्यवस्था की गई है।