Loading...
अभी-अभी:

तेलीबांधा में कारोबारी पर युवकों ने चाकू से हमला

image

Aug 3, 2022

रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं तेलीबांधा क्षेत्र के काशीराम नगर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है जहां मामूली विवाद पर तीन लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गए गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

 रायपुर में बदमाशो के हौसले बुलंद है..तेलीबांधा इलाके के काशीराम नगर में चाकूबाजी की एक और वारदात हुई है मामूली बात को लेकर आरोपी राहुल,तप्पू और कलश बर्वे ने युवक महेंद्र ध्रुव पर चाकू से हमला कर दिया इस हमले से महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया है अस्पताल में उसका इलाज जारी है..वही बीच बचाव करने आए महेंद्र के भाई संतोष ध्रुव पर भी बदमाशो ने चाकू से हमला किया जिससे उसके हाथ मे चोट आई है फिलहाल आरोपियो के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है तीनो आरोपी घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है।

तेलीबांधा इलाके में रविवार रात 9 बजे अपने दोस्त के साथ खड़े एक ग्लास कारोबारी पर 4-5 युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले कारोबारी की जमकर पिटाई की और फिर चाकू मारकर भाग निकले। घायल कारोबारी ने परिजनों को घटना की सूचना दी। उसके बाद सभी थाने पहुंचे। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे की जांच कर रही है। चाकूबाजी के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि भवानी नगर निवासी सौरभ मिश्रा का ग्लास का काम है। वे तेलीबांधा इलाके में सड़क किनारे अपने दोस्त के साथ बातचीत करते हुए खड़े थे। तभी वहां बाइक से 4-5 युवक पहुंचे। पुरानी बातों को लेकर उनसे विवाद करने लगे। फिर युवकों ने कारोबारी से मारपीट की। इनमें से एक युवक ने कारोबारी पर चाकू से हमला कर दिया। हाथ और पैर में चाकू लगा। फिर सभी युवक वहां से भाग निकले। अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार कारोबारी और आरोपियों के बीच पुराना विवाद है। कुछ दिन पहले भी इनके बीच विवाद हुआ था। पुरानी बातों को लेकर रविवार को फिर उलझ गए है।