Feb 19, 2023
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के समारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी सेहत बेहतर है, वहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, वैशाली नगर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक विद्यार्थन भसीन भी अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज व पूर्व विधायक विद्यार्थन भसीन का हाल जाना. वहां उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। इस संबंध में अधिकारियों व चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए।